संवाददाता | फरवरी 26, 2025
लखनऊ के मोहनलालगंज में 15 फरवरी को हथौड़े से हमला कर अपने माता-पिता की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी वृषकेत उर्फ लाला (32) का संपत्ति विवाद को लेकर माता-पिता से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने उन पर हमला कर दिया। वारदात के बाद से वह लगातार अपना ठिकाना और हुलिया बदलकर फरार था। पहचान छुपाने के लिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली और बाल छोटे करवा लिए।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में पोस्टर बांटे। करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 80-90 गांवों में लोगों से पूछताछ की गई। आखिरकार, मंगलवार को उसे निगोहां हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Commentaires