top of page

लखनऊ: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

अम्बर अली, सुरम्य पोस्ट | फरवरी 19, 2025


डालीगंज के अहिबरनपुर बिजली विभाग ने किया ताबड़तोड़ एक्शन, काटे कई बकायेदारों के कनेक्शन।


विजिलेंस की टीम ने 5 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं, वहीं कुछ लोगों ने अपना बकाया बिल भी जमा किया है।

 
बिजली विभाग
ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने काटे 5 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन
 

खदरा मदेयगंज के क़दम रसूल वार्ड में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की है।


बिल नहीं जमा करने वाले 5 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए है। कार्रवाई के दौरान टीम ने बिजली बकाया वालों से राजस्व भी वसूला है।


ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने मदेयगंज के क़दम रसूल वार्ड मुस्लिम बस्ती में बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई की है।

 
बिजली विभाग
 

बता दें कि डालीगंज अहिबरन पुर बिजली विभाग की टीम मदेयगंज क्षेत्र में लगातार बकायेदारों को लेकर चला रही है। अभियान जिन जिन लोगों का एक लाख के ऊपर का बिल बकाया है उन सभी लोगों से बकाया बिल वसूला जा रहा है।


अधिकारियों ने बताया कि आगे भी वसूली को लेकर अभियान चलाया जाएगा।


मशालची टोला,मदेयगंज,बाल्मीकि कॉलोनी इन सभी क्षेत्र में भी बिजली विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है।


चेकिंग अभियान में एस.डी.ओ राजेश कुमार, जे.ई अमित कुमार, जे.ई प्रमोद शर्मा, एक्सईएन सुशील कुमार, अखिलेश मिश्रा, शिवम् शर्मा, सचिन,ओम प्रकाश टी जी.2, विक्रांत टी.जी.2, धीरज सिंह व स्थानी पुलिस मौजूद रहे।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page