संवाददाता | फरवरी 8, 2025
शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बरतारा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार देवेश की मौके पर मौत, शिप्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में बरेली निवासी देवेश शर्मा (दीपू) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी साथी शिप्रा जौहरी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस को अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों कहां से आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

हाईवे पर एक और हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई
इसी रात लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक और दुर्घटना हुई, जिसमें प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस और ट्रैक्टर चालक सहित कई यात्री घायल हो गए।
अवैध कट बना हादसे की वजह
रात करीब 10:30 बजे तिलहर के पास चीनी मिल से गन्ना लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे के अवैध कट से गलत दिशा में आ गई, जिससे सामने से आ रही श्रद्धालुओं की बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो हिस्सों में बंट गई और बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
50 श्रद्धालु सवार थे, कई घायल
बस में 50 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे में बस चालक मुनेंद्र सिंह और यात्री रामसरन समेत आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments