संवाददाता | फरवरी 26, 2025
लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक वकील पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल वकील आशाराम, निवासी गोयला, चिनहट, को इलाज के लिए RMLIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

भाई मनीष के अनुसार, सोमवार रात करीब 8 बजे आशाराम जब गोयला गांव के पास पहुंचे, तभी छह-सात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने का इशारा किया। जब उन्होंने रुकने का कारण पूछा, तो बदमाशों ने लाठी, रॉड और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है।
Comments