top of page

लखनऊ: अदालत के आदेश पर निजी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ पर लापरवाही और ठगी का केस दर्ज

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 27 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

ब्यूरो | फरवरी 27, 2025


लखनऊ के खदरा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के तीन डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ अदालत के निर्देश पर मदेयगंज थाने में मेडिकल लापरवाही और ठगी का मामला दर्ज किया गया है।


इलाज के नाम पर ठगी, मरीज की मौत

गोलागंज निवासी मुस्कान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति आलम को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर से बेहतर इलाज के बहाने एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां कथित चिकित्सकीय लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गई।

crime

अस्पताल संचालक बनकर बैठा था फर्जी डॉक्टर

मुस्कान के अनुसार, उनके पति की हालत भर्ती के समय स्थिर थी। लेकिन अस्पताल में बिना डिग्री वाला एक स्टाफ सदस्य खुद को अस्पताल का डायरेक्टर बताकर इलाज करता रहा। आरोप है कि स्टाफ ने मरीज को जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन दे दी, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई।


1.5 लाख रुपये वसूलने का भी आरोप

शिकायत के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर स्टाफ ने मुस्कान से बेड चार्ज और दवाओं के नाम पर 1.5 लाख रुपये वसूल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Comments


Join our mailing list

bottom of page