top of page

रेल बजट 2025: उत्तराखंड को मिला 4641 करोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण को मिलेगी रफ्तार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 4, 2025


देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए रेल बजट 2025 में उत्तराखंड को ₹4641 करोड़ का आवंटन मिला है, जो पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तुलना में कहीं अधिक है। इस बजट से चारधाम यात्रा को गति देने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण में तेजी आएगी, साथ ही राज्य के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कवच प्रणाली को भी उत्तराखंड में लागू किया जाएगा।

 
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन
 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को मिलेगा बढ़ावा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर गंभीर है। 125 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन की कुल लागत ₹24,659 करोड़ है और इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक इस परियोजना का 49% काम पूरा हो चुका है। इस रेल लाइन के निर्माण से चारधाम यात्रा सुगम होगी और सामरिक दृष्टि से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


रेलवे सुरक्षा के लिए कवच प्रणाली

उत्तराखंड में रेलवे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 49 रूट किलोमीटर के लिए कवच प्रणाली लागू करने की संस्तुति दी गई है। इसके लिए ₹147 करोड़ का प्रावधान किया गया है।


रेलवे के लिए ऐतिहासिक बजट, नई योजनाओं की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के विकास के लिए इस बार कुल ₹2.52 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसके तहत कई अहम परियोजनाएं मंजूरी दी गई हैं:

  • 17,500 सामान्य कोचों का निर्माण

  • 200 वंदे भारत ट्रेनें

  • 100 अमृत भारत ट्रेनें

  • 50 नमो भारत ट्रेनें

  • 1,000 नए फ्लाईओवर और अंडरपास


रेल मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2025 तक भारतीय रेलवे पूरी तरह से विद्युतीकृत हो जाए। इसके अलावा, रेलवे 1.6 बिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य भी प्राप्त कर लेगा, जिससे यह चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल परिवहन नेटवर्क बन जाएगा।


रेलवे सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर खास जोर

रेल परिचालन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सुरक्षा बजट को ₹1.08 लाख करोड़ से बढ़ाकर ₹1.14 लाख करोड़ कर दिया है, जिसे अगले वित्त वर्ष में और बढ़ाकर ₹1.16 लाख करोड़ किया जाएगा।

रेल बजट 2025 के तहत उत्तराखंड को मिला बड़ा निवेश न केवल राज्य के रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटन को भी नया आयाम देगा।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page