रिटायर्ड आईएएस के बेटे और सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से थे पीड़ित
- संवाददाता
- 5 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ के इंदिरानगर बी ब्लॉक में शनिवार रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद के बेटे और सूडा (SUDA) के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्र (59) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लंबे समय से डिप्रेशन में थे
सुधाकांत के बेटे, ठेकेदार कार्तिकेय मिश्र के मुताबिक, उनके पिता पिछले 15 वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था। वे तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे।
शनिवार रात जब कार्तिकेय अपनी बीमार सास को अस्पताल में देखने गए थे, उस समय घर में सिर्फ उनकी मां इंदिरा और पिता सुधाकांत मौजूद थे। देर रात लौटने पर उन्होंने देखा कि पिता का कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। वहां उन्होंने पिता को पंखे से बिजली की केबल के सहारे लटका हुआ पाया।
पांचवीं बार की खुदकुशी की कोशिश, इस बार सफल
कार्तिकेय ने दरवाजा तोड़कर पिता को नीचे उतारा और तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सुधाकांत पहले भी चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन हर बार उन्हें समय रहते बचा लिया गया था।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार ने नहीं लगाया कोई आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई संदेह या आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Comentarios