top of page

रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी आज लखनऊ में, दिग्गज मेहमानों का जुटान

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 5 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

आज राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में क्रिकेट और राजनीति की दो चर्चित हस्तियों—भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी आयोजित हो रही है। यह भव्य समारोह 8 जून को आयोजित किया गया है, जिसमें देशभर से 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने की पुष्टि की गई है।

बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और वरिष्ठ अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन के आने की संभावना है। साथ ही सांसद इकरा हसन और कई केंद्रीय मंत्री, क्रिकेट और फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है।

अलीगढ़ के नए बंगले में शिफ्ट हुआ रिंकू का परिवार

सगाई से पहले ही रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित अपने नए साढ़े तीन करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो गया है। यह बंगला हाल ही में रिंकू सिंह ने खरीदा था। अब यहीं पर उनके माता-पिता, भाई और बहन रह रहे हैं। शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी बंगले में रहेंगी

पिता ने छोड़ा पुराना काम और जीवनशैली

रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह, जो अब तक गैस सिलेंडर ढोने का काम करते थे, उन्होंने सगाई से पहले यह काम छोड़ दिया है। साथ ही 25 वर्षों से जिस सर्वेंट क्वार्टर में वे रह रहे थे, उसे भी अलविदा कह दिया है। अब वे अपने बेटे के साथ नवनिर्मित बंगले में रह रहे हैं।

मैदान के सितारे, अब सियासत से रिश्तेदारी

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के मारकर अपनी पहचान बनाई थी। अपनी शानदार बल्लेबाजी से वे भारत के उभरते क्रिकेट सितारे बन गए। अब वे जौनपुर के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से रिश्तेदारी जोड़ रहे हैं।

शादी 18 नवंबर को वाराणसी में

रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी। यह आयोजन भी बेहद भव्य होगा, जिसमें क्रिकेट, फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Comments


Join our mailing list

bottom of page