top of page

राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो स्पर्धा में फिक्सिंग का खुलासा, डीओसी टी. प्रवीण कुमार हटाए गए

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 4, 2025


देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा में फिक्सिंग के गंभीर आरोप सामने आने के बाद डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) टी. प्रवीण कुमार को हटा दिया गया है। जांच में यह खुलासा हुआ कि स्वर्ण पदक के लिए ₹3 लाख, रजत पदक के लिए ₹2 लाख और कांस्य पदक के लिए ₹1 लाख तक की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस मामले में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) की सिफारिश पर तकनीकी समिति के 50% सदस्यों को भी बदला जाएगा

 
ताइक्वांडो
 

फिक्सिंग के आरोप और जांच के निष्कर्ष

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित कुछ अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने 16 भार वर्गों में से 10 के नतीजे पहले से ही तय कर लिए थे। इस मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय ‘प्रीवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपटीशन कमेटी’ ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों से पदक दिलाने के लिए मोटी रकम वसूली जा रही थी।


GTCC की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कुछ खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ-साथ उपकरण आपूर्तिकर्ताओं को भी चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया था


जांच कमेटी के सदस्य और लिए गए फैसले

इस मामले की जांच उत्तराखंड के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सेवानिवृत्त आईपीएस बीके सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के एसएसपी दुष्यंत शर्मा ने की। समिति ने अपनी रिपोर्ट में खेलों के संचालन में गड़बड़ी की पुष्टि की, जिसके बाद टी. प्रवीण कुमार को हटाकर एस. दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया गया


GTCC ने इस मामले में महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम उठाने की सिफारिशें की हैं:

प्रतियोगिता की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसे सुरक्षित रखा जाए।

50% तकनीकी अधिकारियों को बदला जाए और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया जाए

GTCC को आयोजन स्थल पर निगरानी के लिए मौजूद रहने को कहा गया


पी.टी. उषा और आईओए का बयान

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम निष्पक्ष खेलों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह बेहद दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदक मुकाबले शुरू होने से पहले ही फिक्स कर दिए गए थे।"

राष्ट्रीय खेलों के सीईओ अमित सिन्हा ने कहा कि अभी इस मामले की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन आयोजन समिति दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है


हल्द्वानी में 4 से 8 फरवरी तक ताइक्वांडो मुकाबले

हल्द्वानी में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक ताइक्वांडो मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन इनसे पहले ही इस तरह के आरोपों ने राष्ट्रीय खेलों की साख को बड़ा झटका दिया है। अब सभी की निगाहें इस पर होंगी कि सरकार और खेल प्राधिकरण इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई करते हैं

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page