संवाददाता | मार्च 1, 2025
रामपुर: जिले की पांच महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जिसने अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप
शिकायत करने वाली पुलिसकर्मियों का आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिना किसी कारण के बदतमीजी करते हैं और अनुचित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने इस व्यवहार को लेकर एसपी से हस्तक्षेप की मांग की।

जांच कमेटी का गठन और प्रक्रिया शुरू
एसपी विद्यासागर मिश्र ने मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एक जांच कमेटी बनाई है, जिसमें शाहबाद क्षेत्राधिकारी हर्षिता और महिला थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी को शामिल किया गया है। कमेटी ने एसपी के निर्देशानुसार शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी का आश्वासन: होगी निष्पक्ष जांच
एसपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Comments