राजधानी में बिजली संकट गहराया: जलती केबलों और ट्रांसफॉर्मरों ने कराया रतजगा, उपकेंद्रों पर हंगामा
- ब्यूरो
- 2 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। सोमवार रात एक बार फिर एरियल बंच्ड केबल (ABC) के जलने से कई इलाकों में रात भर बिजली गुल रही, जिससे सैकड़ों परिवारों को रतजगा करना पड़ा। स्थिति यह रही कि रात 9 बजे से तड़के 3 बजे तक बिजली बहाली और मरम्मत का सिलसिला चलता रहा।
सप्ताह भर से बिगड़ रही व्यवस्था
बीते एक सप्ताह से बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके चलते शहर के कई उपकेंद्र जैसे फैजुल्लागंज, अहिबरनपुर, उतरेठिया, कमता और गेहरू में रोजाना एबीसी जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इंजीनियरों द्वारा सर्किट को अलग-अलग भागों में बांटने के दावे किए गए थे, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं ने इन दावों की पोल खोल दी है।
तकनीशियन हो रहे परेशान, मरम्मत में रातें बीत रही
उपकेंद्रों के तकनीशियन रातभर जल चुकी केबलों को बदलने में जुटे रहते हैं। मंगलवार को विकासनगर और जीपीआरए उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से वहां भी दो से ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
मंगलवार को कहां-कहां रहा बिजली संकट और कितनी देर तक
उतरेठिया: 250 केवीए ट्रांसफार्मर की लीड और केबल जलने से 1 घंटे तक बिजली बाधित।
भांडो मोहल्ला और बाल्मीकि कॉलोनी: एबीसी जलने से 1.5 घंटे की कटौती।
फैजुल्लागंज: पांच जगहों पर एबीसी फेल, पूरी रात बिजली नहीं रही।
अल्लूनगर डिगुरिया और आईआईएम रोड: केबल जलने से दो घंटे की परेशानी।
खदरा: 11 केवी लाइन में फॉल्ट, डेढ़ घंटे बिजली ठप।
विवेकानंदपुरी फीडर: सिंगल सर्किट केबल में फॉल्ट से सवा घंटे का संकट।
आलमबाग (तालकटोरा रोड, सुंदरनगर, रामनगर): 30 से 50 मिनट तक बिजली गुल।
कमता (एल्डिको व मल्हौर फीडर): शाम को कटौती, डेढ़ घंटे बाद बहाली।
महताबबाग उपकेंद्र (कासिम अली पुलिया क्षेत्र): 1 से 2 घंटे की बिजली कटौती।
14 घंटे बाद बहाल हुई पीएम आवास की बिजली, ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
बिजनौर स्थित शारदानगर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में सोमवार दोपहर 1:30 बजे फॉल्ट आने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के 2500 परिवारों की बिजली गुल हो गई थी। यह फॉल्ट मंगलवार तड़के 3:45 बजे जाकर ठीक हो पाया। इस दौरान जेसीबी से केबल काटने के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ जेई आशुतोष कुमार ने बिजनौर थाने में FIR दर्ज कराई है।
Commentaires