ब्यूरो | जनवरी 29, 2025 उत्तराखंड | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई और इसे खेल भावना से जोड़ा। हरिद्वार में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि UCC किसी के साथ भेदभाव नहीं करता, बल्कि सभी को समान अधिकार देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की, जिसे वे "सेक्युलर सिविल कोड" भी कहते हैं। उन्होंने इसे माताओं, बहनों और बेटियों के गरिमापूर्ण जीवन का आधार बताते हुए कहा कि इससे संविधान की भावना और लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी।
उन्होंने UCC को खेलों की टीम भावना से जोड़ा, जहां सभी बराबर होते हैं और सफलता सामूहिक प्रयास से मिलती है। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई दी और राज्य के विकास की सराहना की।
Comentarios