top of page

यूपी राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 26 सहायक आयुक्तों के तबादले

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 29 जन॰
  • 1 मिनट पठन

ब्यूरो | जनवरी 29, 2025


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर विभाग में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 सहायक आयुक्तों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही कई स्थानांतरित और संबद्ध अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है।


प्रशासनिक आदेश के तहत, प्रवीण सिंह को नोएडा में ही टैक्स ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया है, जबकि सुनील कुमार यादव को लखनऊ से झांसी भेजा गया। बलिया के स्थानांतरणाधीन सहायक आयुक्त अमित त्यागी को फर्रुखाबाद सचल दल इकाई में तैनाती मिली है।

Uttar Pradesh Government

इसके अलावा, विकास विक्रम सिंह को गाजियाबाद से भरथना, प्रवीण वर्मा को राज्य कर मुख्यालय से बिजनौर, समीर कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से हाथरस, और मोहम्मद अलीमुद्दीन को आगरा से वाराणसी स्थानांतरित किया गया है। वहीं, स्मिता श्रीवास्तव को आगरा से लखनऊ, विवेक राज को गाजियाबाद सचल दल से कानपुर टैक्स ऑडिट और अनूप कुमार सिंह को राज्य मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है।


राज्य सरकार ने इस फेरबदल को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कर प्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।


Comments


Join our mailing list

bottom of page