top of page

मोदी सरकार के 11 वर्ष: योगी बोले - अब भारत शांति की नहीं, शक्ति की भाषा बोलता है

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को 'भारत के स्वर्णिम काल' की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समयावधि भारत के लिए परिवर्तनकारी रही है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई है, बल्कि देश को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करते हुए आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं।

नई शासन शैली और योजनाओं की प्रभावशीलता

सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों में पारदर्शिता, स्पष्टता और जन-जवाबदेही प्रमुख रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ किसी की पहचान देखकर नहीं, बल्कि ज़रूरत के आधार पर दिया जाता है। बीते 11 वर्षों में सरकार ने विरासत और विकास के बीच संतुलन कायम करते हुए देश को मजबूत बुनियादी ढांचा, डिजिटल इंडिया और समावेशी विकास की ओर अग्रसर किया है।

सामरिक शक्ति और वैश्विक छवि

योगी ने कहा कि अब भारत केवल शांति की बातें करने वाला देश नहीं है, बल्कि यदि कोई युद्ध थोपता है तो भारत सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में टेस्टेड और दुनिया में ट्रस्टेड भारत की सैन्य शक्ति अब विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुकी है।”

एक भारत श्रेष्ठ भारत और पंच प्रण

मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के विजन को साकार करने के लिए पंच प्रण और 11 संकल्पों के जरिए विकसित भारत की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाया गया है और देश में समावेशी विकास को बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते 65 वर्षों की तुलना में बीते 11 वर्षों में तकनीकी उपयोग से कहीं अधिक प्रगति हुई है।

महिलाओं और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता

सीएम योगी ने परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हीं वजहों से पहले देश गुलामी झेल चुका है। उन्होंने बताया कि अब महिलाओं को नेतृत्व में आगे लाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

सामाजिक-आर्थिक बदलाव की मिसाल

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास, स्वनिधि, आयुष्मान भारत, जनधन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने आमजन के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। उन्होंने इसे आस्था, अस्मिता, आजीविका और अर्थव्यवस्था के उत्कर्ष का युग बताया।

भाजपा के जमीनी कार्यक्रम: बदलाव को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:

  • 10-11 जून: 'सशक्त भारत-सुरक्षित भारत' विषय पर प्रोफेशनल मीट और 'बदलता भारत-मेरा अनुभव' विषय पर डिजिटल प्रतियोगिता।

  • 12-14 जून: मंडल स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा’।

  • 21 जून: योग दिवस पर मंडल स्तर पर योग शिविर।

  • स्थानीय चौपालें: शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण भी किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, मंत्री, सांसद-विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

コメント


Join our mailing list

bottom of page