ब्यूरो | मार्च 6, 2025
मेरठ में जाम की समस्या के समाधान के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) ने 300 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास सहित कई नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स में कुछ कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं, जबकि रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास को भी प्रथम चरण में शामिल कर लिया गया है।

प्रमुख प्रोजेक्ट्स और बजट
रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये आरक्षित
बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार
338 करोड़ रुपये की लागत से 12 अन्य परियोजनाएं
मवाना रोड, हापुड़ अड्डा, किला रोड समेत कई सड़कों का चौड़ीकरण
बिजली बंबा बाईपास के लिए नया प्लान
पहले टीडीआर नीति (जमीन के बदले निर्माण की अनुमति) के तहत चौड़ीकरण की योजना थी, लेकिन किसानों की असहमति के बाद अब नया विकल्प अपनाया जाएगा।
शाप्रिक्स मॉल से जुर्रानपुर फाटक तक रजवाहे को कलवर्ट में बदला जाएगा
कलवर्ट के ऊपर सड़क बनाई जाएगी, जिससे जल प्रवाह जारी रहेगा
सिंचाई विभाग की मंजूरी के बाद कार्य जल्द शुरू होगा
नए निर्माण और सुधार कार्य
नए फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड:
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पीछे से किला रोड तक नई सड़क
बच्चा पार्क से तहसील तक एलिवेटेड रोड
चौराहों और सड़कों का चौड़ीकरण:
हापुड़ अड्डा से गांधी आश्रम
तेजगढ़ी से मुरलीपुर
किला रोड (जेल चुंगी से भावनपुर)
कंकरखेड़ा बाईपास से कैलाशी अस्पताल
गढ़ रोड से राजराजेश्वरी मंडप
अतिक्रमण हटाकर सुधार कार्य:
लालकुर्ती चौराहा
फुटबॉल चौक
मेट्रो प्लाजा
जेल चुंगी
क्या बोले अधिकारी?
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास को जाम से निजात के लिए पहली प्राथमिकता दी गई है। सिंचाई विभाग की अनुमति मिलते ही कलवर्ट निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
पहले भी बदली गई योजनाएं, अब अमल की उम्मीद
मेरठ में रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास पर 2012 से अब तक कई योजनाएं बनीं, लेकिन जमीन अधिग्रहण में अड़चनें आने से प्रोजेक्ट अधर में लटके रहे। अब MDA ने नई रणनीति के तहत काम शुरू करने का दावा किया है। यदि योजना सफल होती है, तो मेरठ को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
Commenti