संवाददाता | फरवरी 16, 2025
मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों आरोपी कृष्णा नगर इलाके में ज्वैलर्स की पत्नी से लूटपाट की कोशिश में शामिल थे।

तमंचे के बल पर लूट की कोशिश, महिला ने दिखाया साहस
पुलिस के मुताबिक, रुड़की रोड स्थित कृष्णा नगर में जय दुर्गा ज्वैलर्स की दुकान पर दो फरवरी को दो बदमाश पहुंचे। उस समय ज्वैलर्स की पत्नी दुकान पर अकेली थीं। एक बदमाश ने तमंचा तानकर नकदी और गहने लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचा दिया। भीड़ जुटती देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, मुठभेड़ में गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और तलाश शुरू की। रविवार को सूचना मिली कि दोनों बदमाश जटौली श्मशान घाट के पास देखे गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मिंटू (नंगला पिथौरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर) और विहान उर्फ सागर (नंगला पिथौरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, विकास पर पल्लवपुरम और मुजफ्फरनगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि विहान के खिलाफ पल्लवपुरम, गाजियाबाद और शामली में कई केस दर्ज हैं।
फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Comments