संवाददाता | जनवरी 27, 2025
मेरठ | मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नईम बाबा का अंत हो गया। नईम का जीवन किसी वेब सीरीज की पटकथा जैसा था—चार नाम, चार निकाह, सात बच्चे और नौ हत्याएं। नईम ने चार राज्यों में अपने आपराधिक कारनामों को अंजाम दिया।

नासिक के मालेगांव से लेकर दिल्ली, मुंबई, और मेरठ तक नईम ने लूट, चोरी और हत्या जैसे अपराध किए। उसका सफर एक छोटे गांव से शुरू हुआ, लेकिन अपराध की दुनिया में उसने कई नाम और पहचान बनाई।
8 जनवरी को मेरठ में पांच हत्याओं के बाद फरार नईम और उसके बेटे सलमान को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान नईम ने पुलिस पर फायरिंग की और बेटे को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने नईम को मार गिराया, जबकि सलमान फरार है।
नईम की कहानी में परिवार, धोखा और अपराध के कई पहलू जुड़े थे। पुलिस अब सलमान की तलाश कर रही है।
Comentários