top of page

मुठभेड़ में ढेर हुआ 9 हत्याओं का आरोपी नईम बाबा, रहस्यमय जिंदगी पर खत्म हुआ अध्याय

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 27 जन॰
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | जनवरी 27, 2025


मेरठ | मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नईम बाबा का अंत हो गया। नईम का जीवन किसी वेब सीरीज की पटकथा जैसा था—चार नाम, चार निकाह, सात बच्चे और नौ हत्याएं। नईम ने चार राज्यों में अपने आपराधिक कारनामों को अंजाम दिया।

नईम बाबा

नासिक के मालेगांव से लेकर दिल्ली, मुंबई, और मेरठ तक नईम ने लूट, चोरी और हत्या जैसे अपराध किए। उसका सफर एक छोटे गांव से शुरू हुआ, लेकिन अपराध की दुनिया में उसने कई नाम और पहचान बनाई।

8 जनवरी को मेरठ में पांच हत्याओं के बाद फरार नईम और उसके बेटे सलमान को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान नईम ने पुलिस पर फायरिंग की और बेटे को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने नईम को मार गिराया, जबकि सलमान फरार है।


नईम की कहानी में परिवार, धोखा और अपराध के कई पहलू जुड़े थे। पुलिस अब सलमान की तलाश कर रही है।


Comments


Join our mailing list

bottom of page