मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को सौंपीं अपने घर की चाबियां, खुशी से झूम उठे आवंटी
- ब्यूरो

- 7 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ के डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आवंटियों को फ्लैट की चाबियां सौंपकर उन्हें घर का मालिक बनने का सौभाग्य प्रदान किया।
अपने नए घर की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रयागराज की रहने वाली शिखा अग्रवाल ने कहा, “मैं पिछले 12 साल से लखनऊ में रह रही हूं और हमेशा चाहती थी कि यहां मेरा अपना घर हो। छोटी नौकरी के कारण यह सपना अधूरा रह गया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी की पहल से अब यह सपना पूरा हो गया है। अब मैं अपने माता-पिता के साथ अपने घर में रह सकूंगी।”
वहीं, एक अन्य लाभार्थी तारा देवी ने भावुक होते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा से आज हमारे सिर पर अपनी छत है। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”





टिप्पणियां