मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- ब्यूरो

- 22 जुल॰
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक शाम चार बजे होगी, जिसमें सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों के पास होने की संभावना है। इसमें उद्योग सहित विभिन्न विभागों के प्रस्ताव शामिल हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के 27 जिलों में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा। अभियान के तहत लोगों को दवाएं दी जाएंगी और स्कूलों में प्रार्थना सभा के माध्यम से फाइलेरिया और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने सहयोग देने का संकल्प लिया है। राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. ए.के. चौधरी ने कहा कि जनजागरूकता ही अभियान की सफलता की कुंजी है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) से जुड़े कार्यों के लिए अब ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। पहले यह जिम्मेदारी यूपी सिडको के पास थी, लेकिन कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने के चलते यह बदलाव किया गया है। अब ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति बहुल गांवों में इस योजना के तहत विकास कार्य संपन्न कराएंगी।





टिप्पणियां