ब्यूरो | फरवरी 5, 2025
उत्तर प्रदेश | मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक कर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है, जिससे निष्पक्ष मतदान प्रभावित हो सकता है।

अखिलेश यादव ने पोलिंग बूथ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। अयोध्या पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक कर अप्रत्यक्ष रूप से भय उत्पन्न कर रही है, जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला अपराध है। ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाए और उन पर दंडात्मक कार्रवाई हो।"

मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच माना जा रहा है। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने 7 जनवरी को इस उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 27 दिनों तक चला चुनाव प्रचार 3 फरवरी को समाप्त हो गया था। मतदान के लिए 414 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, जबकि 8 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना होगी।
Kommentare