संवाददाता | मार्च 5, 2025
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। महज दो दिन पहले ही उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी जगह अब सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को नियुक्त किया गया है।

मायावती ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार, जो पहले से ही बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक ही पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें उपाध्यक्ष पद पर बनाए रखा गया है, जबकि नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को दी गई है।
Comentários