संवाददाता | फरवरी 28, 2025
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा श्रीनगर कस्बे के पास बरा नाला के नजदीक हुआ, जहां ट्रक ने कार को करीब 50 मीटर तक घसीटा।
तीन की मौके पर मौत, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महोबा एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

प्रयागराज से भोपाल लौट रहे थे यात्री
जानकारी के मुताबिक, नरेश नागर, अवधेश नागर और चालक भूरा गुर्जर (सभी भोपाल निवासी) महाकुंभ से लौट रहे थे। पूजा नागर, जो नीमच जिले की रहने वाली थीं, भी उनके साथ थीं। सभी अल्टो कार से भोपाल जा रहे थे, जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
एसपी पलाश बंसल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक को नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह भयानक दुर्घटना हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया है।
क्रेन की मदद से सड़क से हटाई गई कार
हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए क्रेन मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
Comments