संवाददाता | फरवरी 26, 2025
हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं, जिनमें भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिरों के बाहर श्रद्धालु "जय भोले" और "बम-बम भोले" के जयकारे लगाते नजर आए।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला तड़के सुबह से ही शुरू हो गया था। कनखल स्थित दक्ष मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।\

श्रद्धालुओं ने साझा किया अनुभव
सुबह 9 बजे निलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे शिवलोक कॉलोनी निवासी राकेश चौहान और उनके परिवार ने बताया कि वे सुबह 8 बजे मंदिर पहुंचे थे, लेकिन जलाभिषेक करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। इसके बावजूद उनके जोश में कोई कमी नहीं दिखी।
श्रद्धालु भोला शर्मा ने कहा कि लंबी कतार में लगने की थकान शिवलिंग पर जल चढ़ाते ही दूर हो गई। वहीं, दरिद्र भंजन, दुख भंजन, बिल्वकेश्वर महादेव और निलेश्वर महादेव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।
प्रशासन रहा मुस्तैद
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन और जलाभिषेक में कोई कठिनाई नहीं हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
हरिद्वार में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Commentaires