संवाददाता | जनवरी 26, 2025
प्रयागराज। महाकुंभ मेले में रविवार सुबह हनुमान जी मंदिर के पास एक बिजली के खंभे में स्पार्क के बाद आग की लपटें उठने लगीं। अलर्ट मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां एक मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया, और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

बीते रविवार को भी मेला क्षेत्र में सेक्टर 19 के पास आग लगने की घटना सामने आई थी। टेंट में खाना बनाते समय आग लगी थी, जिसे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया था, और पीएम मोदी ने भी मामले की जानकारी ली थी।
Comments