संवाददाता | जनवरी 29, 2025
प्रयागराज | महाकुंभ में संगम तट पर हुए भगदड़ हादसे में मरने वालों की संख्या 35 से 40 तक पहुंच गई है, और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए संगम तट पर इंतजार कर रहे थे। हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, और राज्य सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्टर ने सृष्टि मेडिकल कॉलेज में 20 शव देखे, जिनमें से कई को परिजनों को सौंपा जा चुका है। आखिरी शव पर 40 नंबर लिखा हुआ था, जिससे मृतकों की वास्तविक संख्या अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन ने हादसे के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। प्रयागराज के सभी एंट्री पॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं, और मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। घटना की जांच जारी है, जबकि श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
Comentarios