ब्यूरो | जनवरी 31, 2025
उत्तर प्रदेश | महाकुंभ में अव्यवस्थाओं और भगदड़ के चलते मची अफरातफरी के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि तीर्थयात्रियों को राहत देने के लिए भोजन-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और दिन-रात ढाबे एवं भंडारों के आयोजन को प्रोत्साहित किया जाए।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में अखिलेश यादव ने मांग की कि प्रदेश भर से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वंयसेवी वाहनों के जरिए दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, दवा दुकानों को 24 घंटे खुला रखने और श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त कपड़े व कंबल उपलब्ध कराने की भी वकालत की।
अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां हजारों करोड़ रुपये महाकुंभ के प्रचार और हादसे की खबरें दबाने में खर्च किए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों की मदद के लिए कुछ करोड़ रुपये खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है? उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सेना के हवाले करने का सुझाव देते हुए कहा कि प्रशासन और प्रबंधन की विफलता अब जगजाहिर हो चुकी है।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख जताते हुए घायलों को एयर एंबुलेंस से निकटतम अस्पताल पहुंचाने, मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की थी। उन्होंने सरकार से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ठहरने-भोजन की सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने का आग्रह किया।
बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस ने भी हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार को कटघरे में खड़ा किया। विपक्ष ने एक स्वर में प्रशासन की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Bình luận