ब्यूरो | नवंबर 13, 2024
भारतीय सेना ने अपने सैनिकों को संकट के समय अनेक तरह की सहायता जरुरत प्रदान करने के लिए सेना हेल्पलाइन नंबर '155306' सेवा को शुरू किया है। यह कदम ओडिशा में हिरासत के दौरान सैन्य अधिकारी और उनकी मंगेतर पर हुए हमले समेत हाल में आये अन्य मामलों को देखते हुए उठाया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के तहत सभी रैंक के सैनिकों और रिटायर्ड सैनिकों को प्रभावी, तत्काल और निर्बाध सेवा 24/7 प्रदान की जाएगी। इसके साथ स्पष्ट कहा गया है कि भूमि, वैवाहिक इत्यादि मामलों में सहायता नहीं मिलेगी।
इसका मैनेजमेंट ट्रेंड सैन्य पुलिस और महिला सैन्य पुलिस द्वारा 24 घंटे किया जाएगा। यह मोबाइल और लैंडलाइन दोनों सिस्टम पर आधारित होगा। कॉल करते ही प्रबंधन टीम तत्काल प्रतिक्रिया देगी। इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल ट्रैफिक एक्सीडेंट, मेडिकल इमरजेन्सी , आपराधिक गतिविधियों, प्राकृतिक आपदा समेत अन्य आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए भारतीय सेना के जुड़े लोग कर सकते हैं। कम्युनिकेशन नेटवर्क सिविल पुलिस और अन्य पब्लिक डिपार्टमेंट से भी यह जुड़ा हुआ है।
Comments