एजेंसी | मार्च 8, 2025
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े कारोबारी ललित मोदी ने वनातु की नागरिकता हासिल कर ली है, जिससे उनकी भारत वापसी की राह और कठिन हो गई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपनी भारतीय नागरिकता त्यागने के लिए आवेदन दिया है। अब इस पर भारत सरकार के कानूनों के तहत निर्णय लिया जाएगा।

विदेश मंत्रालय का रुख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि ललित मोदी ने वनातु की नागरिकता प्राप्त कर ली है, लेकिन हम भारतीय कानूनों के तहत उन्हें स्वदेश लाने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।"
15 साल से फरार ललित मोदी
ललित मोदी पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा (FEMA) के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं। 2010 में वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के दौरान वह भारत से फरार हो गए थे।
वनातु: आसान नागरिकता वाला देश
वनातु, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित एक द्वीपीय देश है, जहां 1.30 लाख डॉलर का निवेश करने पर नागरिकता हासिल की जा सकती है। पति-पत्नी के संयुक्त आवेदन पर निवेश में छूट का प्रावधान भी है।
भारत की कोशिशें और अन्य भगोड़े
ललित मोदी से पहले विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे आर्थिक अपराध के आरोपी भी विदेश में शरण ले चुके हैं। भारत सरकार इन सभी को स्वदेश लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।
Comments