संवाददाता | जनवरी 28, 2025
बागपत | बागपत के बड़ौत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूटने से 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ जुटी थी, जिससे अस्थायी सीढ़ियां भार सहन नहीं कर पाईं।

घायलों को तुरंत एंबुलेंस न मिलने के कारण ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से अफरा-तफरी मच गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मनीष कुमार ने दोषियों पर कार्रवाई और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Comments