top of page
Writer's pictureसंवाददाता

बेबी लीग: डिवाइन एफसी ने एलडीए को 5-2 से हराया


लखनऊ। गोमतीनगर में चल रही फुटबॉल बेबी लीग में डिवाइन एफसी ने एलडीए एफसी को 5 - 2 से हरा दिया है।


फुटबॉल टर्फ पर चल रही इस प्रतियोगिता में डिवाइन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। डिवाइन के इमाद, ऋषित, विराज ने 1-1 गोल और गौरेश ने 2 गोल मारकर टीम को विजई बनाया। वहीं एलडीए एफसी ने भी 2 गोल मारकर मैच को दिलचस्प बनाए रखा।


डिवाइन एफसी, लखनऊ की डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम है, यह संस्था निरंतर खेल के क्षेत्र में कार्य करती रहती है।

Comments


bottom of page