लखनऊ। गोमतीनगर में चल रही फुटबॉल बेबी लीग में डिवाइन एफसी ने एलडीए एफसी को 5 - 2 से हरा दिया है।
फुटबॉल टर्फ पर चल रही इस प्रतियोगिता में डिवाइन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। डिवाइन के इमाद, ऋषित, विराज ने 1-1 गोल और गौरेश ने 2 गोल मारकर टीम को विजई बनाया। वहीं एलडीए एफसी ने भी 2 गोल मारकर मैच को दिलचस्प बनाए रखा।
डिवाइन एफसी, लखनऊ की डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम है, यह संस्था निरंतर खेल के क्षेत्र में कार्य करती रहती है।
Comments