संवाददाता | फरवरी 17, 2025
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। छात्रों के समर्थन में उतरते हुए ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर एक बार फिर सड़कों पर दिखाई दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है और यदि री-एग्जाम कराया जाता है तो इसका सीधा फायदा सरकार को ही मिलेगा।

पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जुटने लगे हैं, जहां खान सर और रहमान जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके। खान सर ने कहा कि छात्रों की मांग पूरी तरह जायज है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।
उनका कहना है कि यदि सरकार री-एग्जाम की घोषणा करती है तो इससे न केवल छात्रों का आक्रोश शांत होगा, बल्कि आने वाले चुनावों में भी सरकार को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को उठाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है और उन्होंने सरकार से इस विषय को गंभीरता से लेने की अपील की।
छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है, जिसमें वे परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Comments