ANI, संवाद | फरवरी 5, 2025
पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "मधुबनी में जो घटना हुई है, वह भयावह है। बिहार में कानून व्यवस्था अब अपराधियों के हाथ में चली गई है। पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है, लेकिन यहां स्थिति बिल्कुल उलट हो चुकी है। बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब गोलीबारी की घटना न हो। एक विशेष समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस में भी कुछ लोग ऐसी मानसिकता रखते हैं। डीएसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे साफ है कि सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है।"

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश कुमार किसी भ्रम में जी रहे हैं और हम बिहार को लेकर चिंतित हैं। राज्य सुरक्षित हाथों में नहीं है। मुख्यमंत्री की चुप्पी से जनता का उन पर से भरोसा उठ गया है।" उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा, "जब अपराधी खुलेआम घूम रहे हों और सरकार के मंत्री उन्हें बचाने के लिए सामने आएं, तो यह साफ है कि बिहार की स्थिति कितनी भयावह हो चुकी है।"
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम राज्यपाल से इसी मुद्दे पर मिलने आए थे।"
Comments