top of page

बिजनौर में तेज़ रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को रौंदा, चालक और महिला की मौत, एक घायल

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 10, 2025


बिजनौर: जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में रायपुर-नजीबाबाद रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खनन से भरे तेज़ रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

 
accident
 

टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे

महमूदपुरा निवासी 35 वर्षीय बाबर अपनी ई-रिक्शा से जोगीरामपुरी से नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। रास्ते में 37 वर्षीय निर्मला देवी, जो कनकपुर की रहने वाली थीं, और अंजार नामक युवक उनकी रिक्शा में सवार हो गए। किशनपुर ढाली के पास तेज़ रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को ज़बरदस्त टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


घटनास्थल पर दो की मौत, एक गंभीर घायल

हादसे में ई-रिक्शा चालक बाबर और सवारी निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही नगीना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


ओवरलोड डंपरों पर नहीं लग रही लगाम

इस हादसे ने बिजनौर में सड़क सुरक्षा और खनन माफिया के अवैध डंपरों की मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड डंपर अक्सर तेज़ रफ्तार से चलते हैं और नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाकर उन्हें छिपा देते हैं ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके। पुलिस और परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण ये वाहन बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं।


पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके।

 



Comments


Join our mailing list

bottom of page