top of page
Writer's pictureसंवाददाता

बालागंज में अधिवक्ता के साथ मारपीट, लूट का प्रयास, एफआईआर दर्ज


लखनऊ। गुरुवार को बालागंज में देर रात अपने घर के पास टहल रहे अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसके साथ ही लूट का प्रयास भी किया गया।


ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालागंज इलाके में अधिवक्ता अब्दुल रहमान उर्फ समर व उनके दोस्त सौरभ पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमे समर बुरी तरह से चोटिल हो गए । ठाकुरगंज पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार समर अपने दोस्त के साथ थे तभी वैभव सिंह और प्रियांशु सोनी नमक युवक बाइक से वहां पहुंचे और समर के दोस्त सौरभ के हाथ से मोबाईल छीनने का प्रयास करने लगे, अधिवक्ता द्वारा विरोध किए जाने पर युवकों ने लात घूसों एवं ईट पथरों से हमला कर दिया जिसमे अधिवक्ता समर को आंख के पास गंभीर चोट आई है।


उक्त मामले में गुरुवार देर रात ठाकुरगंज थाने में वादी समर के समर्थन में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लग गया, जिसमे पहुंचे लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने बताया कि अधिवक्ता समर पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया है, जो काफी निंदनीय है। किसी भी वकील के साथ ऐसे घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों को न्यायालय की मदद से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।


पुलिस के अनुसार मेडिकल और प्रार्थी की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2) व 309 (5) में एफआईआर दर्ज कर ली गई है एवं आगे की कार्रवाई जारी है।


Comments


bottom of page