संवाददाता | फरवरी 16, 2025
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही एक ट्रैवलर वैन खड़ी बस से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
घायलों के मुताबिक, हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 21.5 पर हुई।
महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे थे यात्री
जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर में सवार यात्री महाराष्ट्र के नांदेड़ से वृंदावन घूमने आए थे और वहां से अयोध्या के लिए निकले थे। रास्ते में उनकी गाड़ी खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में नांदेड़, महाराष्ट्र के दीपक, सुनील और अनुसुइया बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों को लखनऊ किया गया रेफर
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि हादसे में घायल माधवराव, छत्रपति और जयश्री को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर बस कितनी देर से खड़ी थी और क्या उचित सुरक्षा उपाय किए गए थे।
Comments