top of page

बागपत: कोर्ट मैरिज के बाद अग्निवीर की दूसरी शादी का प्रयास विफल, बरातियों पर हमला, पंचायत ने लगाया 13.51 लाख का जुर्माना

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 2, 2025


बागपत। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, बागपत में एक अग्निवीर की शादी उस वक्त विवादों में घिर गई जब उसकी पहली शादी का सच सामने आया। तीन साल पहले कोर्ट मैरिज कर चुके दूल्हे ने इस सच्चाई को छिपाते हुए दूसरी शादी करने की कोशिश की, लेकिन ऐन मौके पर पोल खुल गई। नाराज ग्रामीणों और दुल्हन पक्ष ने बरातियों पर हमला कर दिया, कई को बंधक बना लिया और पुलिस को घेरने की भी कोशिश की।

 
शादी
 

कैसे खुला राज?

मेरठ के जंगेठी गांव निवासी विपुल, जो भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के तौर पर कार्यरत है, बागपत की एक युवती से शादी करने के लिए शनिवार को बरात लेकर पहुंचा था। शादी की रस्में चल रही थीं कि अचानक दुल्हन के भाई के मोबाइल पर कुछ तस्वीरें और दस्तावेज पहुंचे। इनसे पता चला कि विपुल ने तीन साल पहले बुलंदशहर की एक युवती से कोर्ट मैरिज कर रखी थी और यह जानकारी छिपाकर दूसरी शादी कर रहा था।


ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बरातियों की पिटाई

यह सच्चाई सामने आते ही दुल्हन के परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बरातियों पर हमला बोल दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं ने महिला बरातियों की भी पिटाई कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने दूल्हे विपुल, उसके पिता प्रमोद, और रिश्ता कराने वाले बिचौलिया सत्तार समेत कई लोगों को घर में बंधक बना लिया।


पुलिस पहुंची, लेकिन हालात बेकाबू

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस का भी घेराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि यह शादी नहीं होगी और दूल्हे का परिवार शादी का पूरा खर्च वहन करेगा। साथ ही, उन्हें दुल्हन पक्ष को 13 लाख 51 हजार रुपये देने होंगे।


बिचौलिया को मिली थी बुलेट बाइक

रिश्ता तय कराने के एवज में बिचौलिया को दूल्हे के पिता ने इनाम के तौर पर एक बुलेट बाइक दी थी। हालांकि, शादी से पहले ही दूल्हे की पहली शादी की पोल खुलने से यह रिश्ता टूट गया और शादी समारोह हंगामे में बदल गया।


बरात लौटी, बिना दुल्हन

पंचायत के फैसले के बाद बिना दुल्हन के बरात वापस लौट गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comentários


Join our mailing list

bottom of page