संवाददाता | फरवरी 17, 2025
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिजली विभाग की टीम को उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलना महंगा पड़ गया। अतर्रा के बिसंडा इलाके में कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामले में अवर अभियंता (जेई) संजय गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और राजस्व नुकसान का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कनेक्शन काटने पहुंचे थे बिजली कर्मी, लोगों ने घेरा
घटना महोतरा के अंश मलखे पुरवा की है, जहां अवर अभियंता संजय गुप्ता की अगुवाई में टीजी-2 श्रीकांत राजपूत, तनवीर बेग और सुनील कुमार की टीम बकाया बिल वसूली के लिए पहुंची थी। टीम घर-घर चेकिंग कर रही थी, तभी लल्लूराम नामक उपभोक्ता के घर बकाया भुगतान को लेकर विवाद हो गया।
बिल जमा न करने पर जब टीम ने कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ने की कोशिश की, तो लल्लूराम ने अपने परिवार और पड़ोसियों को बुला लिया। गुस्साए लोगों ने न सिर्फ कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और अभद्रता की, बल्कि उन्हें दौड़ाकर पीट दिया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, होगी सख्त कार्रवाई
अवर अभियंता संजय गुप्ता ने घटना के बाद थाने में तहरीर दी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के मुताबिक, शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
Comments