top of page

बहराइच में तेंदुए का आतंक: तीन ग्रामीणों पर हमला, दहशत में पूरा गांव

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 6, 2025


बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में गुरुवार को एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर आबादी में घुस आया। इस दौरान तेंदुए ने तीन ग्रामीणों—संदीप, रमाकांत और इंद्र दयाल—पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। तेंदुए को देख गांव में हड़कंप मच गया, और सैकड़ों लोग जुट गए।


आक्रामक तेंदुआ भीड़ से बचने के लिए संदीप के घर में घुस गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेरने की कोशिश की। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाका लगाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया।

 
Tendua (leopard)
 

डीएफओ बी. शिव शंकर ने बताया कि गांव में वनकर्मियों को तैनात कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, वन विभाग की टीम ने एक अजगर का भी सफल रेस्क्यू किया।

 

Comments


Join our mailing list

bottom of page