top of page
Writer's pictureब्यूरो

बस्ती पुलिस का गजब कारनामा! बिना मुकदमा भेज दिया जेल, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

ब्यूरो | नवंबर 17, 2024


बस्ती पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं, मामला कलवारी थाना से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक शख्स उस केस में जेल भेज दिया जिसमें उसका नाम नहीं है| पीड़ित इंसाफ की मांग कर रहा है| यूपी में पुलिस वाले मुंह से ठांय ठांय की आवाज निकाल बदमाशों से सरेंडर करा देते हैं| एक के बाद एक एनकाउंटर और तो और बड़े से बड़े दबंग और माफिया की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो बना लेते हैं| इन तमाम तामझाम से मिली जबरदस्त शोहरत के बाद अब बस्ती पुलिस का ताजातरीन कारनामा पेश है| एक शख्स को उस मामले में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया| जिस मामले में उस शख्स का दूर दूर तक नाम नहीं है| अब बेचारे बिना किसी मतलब के जमानत पर बाहर हैं और न्याय मांग रहे हैं|

 
बस्ती पुलिस का गजब कारनामा
 

बस्ती के कलवारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 84/94वे में वारंट पर जय प्रकाश मिश्र को जेल भेज दिया| अब जब 7 दिन बार पीड़ित जेल से जमानत पर बाहर आए हैं| तो पता चला कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी कर बस्ती की होनहार पुलिस ने जेल की हवा कटवा दी| उस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है| बिना जुर्म के जेल काटकर लौटे जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि 1994 के एक मुकदमे का कोर्ट से वारंट आया तो कलवारी थाने की पुलिस ने रजिस्टर से मिलान किए बिना ही उन्हें पकड़ा और कर में पेशी करवा कर जेल भेज दिया|


पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

वो खुद के बेगुनाह होने की बात कहते रहे मगर उनकी नहीं सुनी गई| अब जब वे बाहर आए तो कोर्ट से पूछा उन्हें किस मुकदमे में जेल भेजा गया तो कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद थाने के दरोगा ने रिपोर्ट भेजा कि जिस मुकदमे में जय प्रकाश को जेल भेजा गया ऐसा कोई मुकदमा उनके नाम से दर्ज नहीं है| इस रिपोर्ट को लेकर अब जय प्रकाश मिश्र न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगाते फिर रहे है |


इस मामले को लेकर जब हमने कलवारी थाने के प्रभारी और कलवारी सर्किल के डीएसपी प्रदीप त्रिपाठी से बात की तो उनका कहना था कि कोर्ट से समन आया था, जिसके आधार पर जय प्रकाश को कर में पेश किया गया और जेल गए, जय प्रकाश का कहना है कि उन्हें धोखाधड़ी और हेरा फेरी की धाराओं में जेल भेजा गया, जबकि अब पुलिस कह रही है कि जय प्रकाश को मारपीट और गाली-गलौज की मामूली धारा में जेल भेजा गया था| मगर जब जय प्रकाश के खिलाफ 1994 में कोई मुकदमा दर्ज ही नहीं था तो आखिर किस आरोप और धारा में जय प्रकाश को जेल भेजा गया| इस सवाल का जवाब किसी पुलिस अधिकारी के पास नहीं है |

 

Comments


bottom of page