बसपा नेता शमशुद्दीन राईन पार्टी से बर्खास्त
- संवाददाता

- 23 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक बड़ा संगठनात्मक निर्णय लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ व कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
पार्टी हाईकमान ने उन पर अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है।
बसपा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शमशुद्दीन राईन ने पार्टी की विचारधारा और दिशा-निर्देशों के विपरीत जाकर कार्य किया, जिससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा। इस कारण उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से राईन के कार्यशैली को लेकर पार्टी नेतृत्व असंतुष्ट था। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं कि वह प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं और संगठन के अंदर गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इस मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस फैसले के साथ ही लखनऊ और कानपुर मंडल में नए प्रभारियों की नियुक्ति की तैयारी शुरू हो गई है।
शमशुद्दीन राईन लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे हैं और उन्होंने कई जिलों में संगठन को मजबूत करने का काम किया था। हालांकि, हाल के महीनों में उनकी पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी और नेताओं से टकराव के चलते विवाद बढ़ गया था।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बसपा नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन को अनुशासित और सक्रिय बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहा है, और ऐसे में किसी भी प्रकार की असंतोष या गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





टिप्पणियां