संवाददाता | फरवरी 28, 2025 बरेली: यूपी पुलिस के सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी मीनू की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रवि ने अपने दो साथियों की मदद से पत्नी के गले में तीन तरह के जहरीले इंजेक्शन लगाए थे। पुलिस ने गुरुवार देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल इंजेक्शन व मृतका के जेवर भी बरामद कर लिए।

हत्या के बाद रचा झूठा हमला
हत्या के बाद रवि ने खुद को बचाने के लिए फर्जी हमले की साजिश रची। उसने अपने सिपाही दोस्त संजय को फोन कर बताया कि फरीदापुर में मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जब संजय मौके पर पहुंचा, तो देखा कि कार की अगली सीट पर मीनू बेसुध पड़ी थीं, जबकि रवि पास के बाग में गिरा हुआ था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के पीछे क्या थी वजह?
पुलिस पूछताछ में रवि ने हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली। हत्या की वजह और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा करेगी और तीनों आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
Comments