top of page

बजट 2025 से उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें, सड़क-रेल विस्तार और धार्मिक स्थलों के विकास को मिल सकती है रफ्तार

लेखक की तस्वीर: ब्यूरोब्यूरो

ब्यूरो | फरवरी 1, 2025


देहरादून | उत्तराखंड को इस बार के केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर सड़क और रेल संपर्क के विस्तार, धार्मिक स्थलों के विकास और पर्यटन से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं के लिए। सरकार से टनकपुर-बागेश्वर नई रेल लाइन बिछाने, चारधाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने और उत्तरकाशी तक रेल लाइन पहुंचाने जैसी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मिलने की संभावना है।

 
सड़क-रेल: budget 2025
 

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी। वहीं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को पूरा करने के लिए भी केंद्र सरकार से सहायता की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई संभावनाओं पर काम कर रही है, जिससे धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्रालय इस बार के बजट में नई योजनाओं पर मुहर लगा सकता है, जिससे उत्तराखंड की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई दिशा मिल सकती है।

 

Yorumlar


Join our mailing list

bottom of page