top of page

फिरोजाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या: सिर काटकर पीठ पर रखा, इलाके में फैली सनसनी

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 16, 2025


फिरोजाबाद। उत्तर क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सत्यनगर मरघटी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गर्दन धारदार हथियार से काट दी गई थी और उसका सिर पीठ पर रखा गया था। हत्यारों ने चेहरा भी विकृत करने की कोशिश की।

 
crime
 

मृतक की पहचान 25 वर्षीय बेलदार सोनू के रूप में हुई, जो शुक्रवार शाम पांच बजे अपनी बहन ममता से रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी विधवा मां सीता, जो एक मैरिज होम में रोटी बेलने का काम करती थीं, काम से लौटने के बाद भी उसे ढूंढती रहीं। शनिवार सुबह सत्यनगर इलाके में उसका शव बरामद हुआ।


शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास मिले

घटनास्थल पर शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास भी बरामद हुए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात के समय वहां शराब पी जा रही थी। मौके पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण चौरसिया, उत्तर इंस्पेक्टर राजेश पांडेय और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।


सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, हिरासत में संदिग्ध

सीसीटीवी फुटेज में सोनू को पुलिया के पास चार-पांच लोगों के साथ शराब पीते देखा गया। पुलिस को आशंका है कि हत्या इन्हीं लोगों ने की है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्याकांड का खुलासा जल्द किए जाने का दावा किया गया है।


मुआवजे की मांग पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर ककरऊ कोठी और बंबा बाईपास रोड जाम कर दिया। वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद के मुआवजे का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।


मां का रो-रोकर बुरा हाल

सोनू की मां सीता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही थीं, "अब मैं किसके लिए जिऊंगी?" सोनू के पिता अमर सिंह की 20 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तब से सीता देवी मजदूरी कर परिवार चला रही थीं। अब उनका इकलौता सहारा भी छिन गया।


प्रेम प्रसंग एंगल से भी जांच जारी

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रेम संबंध के कारण हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है।


एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले में तेजी से जांच जारी है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

 



Comments


Join our mailing list

bottom of page