संवाददाता | फरवरी 11, 2025
देहरादून | प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे परिवहन व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें आठ से 10 घंटे तक जाम में फंसी रहीं। देहरादून से प्रयागराज जाने वाली वोल्वो और साधारण बसें यात्रियों से भरी हुई रवाना हो रही हैं।

रविवार को देहरादून से निकली बसें सोमवार तक जाम में फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। विशेष ट्रेनों की भी मांग बढ़ गई है। रेलवे 26 फरवरी तक दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है, फिर भी श्रद्धालुओं को सीटें मिलने में दिक्कत हो रही है।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने अतिरिक्त वोल्वो बस चलाई है, लेकिन वह भी पूरी तरह पैक जा रही है। परिवहन अधिकारियों ने बस चालकों को पुलिस यातायात प्लान के अनुसार ही संचालन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
Comments