top of page

पीलीभीत में झगड़े के बाद पत्नी की आत्महत्या, पति को टॉयलेट में किया बंद

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 27 जन॰
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | जनवरी 27, 2025


पीलीभीत | उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक साल की लव मैरिज का दुखद अंत हो गया। पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने पति को टॉयलेट में बंद कर खुदकुशी कर ली। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की साईंधाम कॉलोनी की है, जहां पवन कुमार की पत्नी मधु ने घर में लगे जाल से दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी। पति टॉयलेट में था, और मधु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

suicide

संभल के बहजोई में भी एक महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों का कहना है कि महिला का पति स्कूल में था और वापस लौटने पर उसने पत्नी को मृत पाया। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिकायत मिलने पर जांच का आश्वासन दिया है।


Comments


Join our mailing list

bottom of page