संवाददाता | जनवरी 27, 2025
पीलीभीत | उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक साल की लव मैरिज का दुखद अंत हो गया। पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने पति को टॉयलेट में बंद कर खुदकुशी कर ली। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की साईंधाम कॉलोनी की है, जहां पवन कुमार की पत्नी मधु ने घर में लगे जाल से दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी। पति टॉयलेट में था, और मधु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संभल के बहजोई में भी एक महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों का कहना है कि महिला का पति स्कूल में था और वापस लौटने पर उसने पत्नी को मृत पाया। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिकायत मिलने पर जांच का आश्वासन दिया है।
Comments