पंचायत आरक्षण पर 3000 से अधिक आपत्तियां, आज से जिलाधिकारी करेंगे निपटारा
- ब्यूरो

- 16 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आरक्षण प्रस्तावों के अनंतिम प्रकाशन के बाद तीन हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों में यह चुनाव प्रक्रिया चल रही है। अब इन आपत्तियों का निपटारा संबंधित जिलाधिकारी आज और कल (16 व 17 जून) को करेंगे। इसके बाद 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों का कहना है कि पिछली बार उनकी ग्राम पंचायत महिला के लिए आरक्षित थी और इस बार भी वही स्थिति दोहराई गई है, जिससे उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं मिल पा रहा है। कुछ लोगों ने मांग की है कि एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य किया जाए, जबकि कुछ ने इन्हें एससी, एसटी या ओबीसी के लिए आरक्षित रखने की मांग की है।
विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पंचायतों का आरक्षण शासनादेश के नियमों के अनुसार तय किया गया है और सभी आपत्तियों पर नियमों के तहत विचार किया जाएगा।





टिप्पणियां