top of page

निर्माणाधीन स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत, एक घायल

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 4 मई
  • 1 मिनट पठन



देहरादून। एक निर्माणाधीन स्कूल भवन की चौथी मंजिल से गिरने के कारण दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के लेंटर में सीमेंट और कंक्रीट भरने वाली मशीन का पाइप अचानक फट गया।

घटना शुक्रवार को एसजीआरआर तालाब स्कूल परिसर में हुई, जहां भवन विस्तार का काम चल रहा था। निर्माण कार्य दीपक बंसल और अनिल नामक ठेकेदारों की देखरेख में किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) निवासी विनोद, नेपाल निवासी सियाराम और लखीमपुर खीरी के ही राजकुमार कार्यरत थे।

मशीन के पाइप के फटने से जोरदार झटका लगा और पाइप तीनों मजदूरों से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि विनोद और सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए, जबकि राजकुमार लेंटर पर ही दूर जा गिरा। तीनों को तुरंत श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विनोद और सियाराम की मृत्यु हो गई।

विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार दीपक बंसल और अनिल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मशीन के पाइप की दशा व देखरेख को लेकर भी जांच की जा रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह पाइप जर्जर हालत में था और क्या समय रहते उसकी जांच नहीं की गई?

मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments


Join our mailing list

bottom of page