ब्यूरो | नवंबर 29, 2024
लखनऊ। नगर निगम के जोन 8 में ग्रह कर निर्धारण के मामले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर लोक आयुक्त ने लिया संज्ञान नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को प्रकरण में समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए है।
अब देखने वाली बात यह है कि नगर आयुक्त के द्वारा जांच समिति में किन अधिकारियों को सम्मिलित किया जाता है, और क्या वे सभी अधिकारी निष्पक्षता से जांच करेंगे, पूर्व में पत्रकारों द्वारा सिकायती पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त के संज्ञान में लाया गया था कि किस तरह नगर निगम के कुछ बड़े अधिकारी दोषियों पर अपनी कृपा बनाए हुए है, तो सोचने की बात यह है कि क्या इसी जांच समिति में उन अधिकारिओं को भी सम्मिलित किया जाएगा।
सोचने की बात यह भी है कि क्या अजीत राय, ज़ोनल अधिकारी को जाँच के दौरान जोन 8 में तैनात रखा जाएगा, ताकि वे तत्यों/सबूतों से छेद छाड़ कर सके।
Comments