top of page

देहरादून में कोरोना और डेंगू का डबल अटैक, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 3 जून
  • 2 मिनट पठन

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण फिर से दस्तक दे रहा है। सोमवार को शहर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जिससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है। वहीं, डेंगू के दो नए मामलों ने भी स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।

कोरोना के नए मामले

तीन नए कोरोना संक्रमितों में से एक मरीज की पुष्टि एक निजी लैब में, दूसरे की एम्स ऋषिकेश और तीसरे की रिपोर्ट मैक्स अस्पताल में पॉजिटिव आई है। अब तक 139 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

डेंगू के आंकड़े भी बढ़े

सोमवार को डेंगू के 65 संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच की गई, जिसमें दो मरीज संक्रमित पाए गए। एक मरीज एसएमआई अस्पताल में जबकि दूसरा ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती है। जिले में अब तक डेंगू के 76 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 44 मामले देहरादून शहर से और 32 बाहरी क्षेत्रों से हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 68 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि आठ अब भी इलाजरत हैं।

समय से पहले बारिश बनी खतरे की वजह

इस बार समय से पहले हुई बारिश ने मौसम को मच्छरों के लिए अनुकूल बना दिया है। जलभराव की वजह से डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लिए प्रजनन का आदर्श वातावरण बन गया है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।

डेंगू सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को 17,398 घरों में सर्वे किया गया, जिसमें 54 घरों की 63 जगहों पर डेंगू के लार्वा पाए गए। अब तक कुल 1,655 घरों में डेंगू लार्वा की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

मुख्य जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि बारिश के कारण बने हालात डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल हैं, इसलिए सर्वे कर रही टीमों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

תגובות


Join our mailing list

bottom of page