top of page

देहरादून के भाऊवाला में युवक की दिनदहाड़े हत्या, रंजिश में अजहर ने मारी गोली

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 जून
  • 2 मिनट पठन


देहरादून के भाऊवाला इलाके में मंगलवार को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। बदमाशों ने एक युवक को पहले किसी बहाने से बुलाया और फिर गले पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुई घटना?

मृतक की पहचान सेलाकुई निवासी रोहित नेगी के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब ढाई बजे डीबीआईटी चौक पर अजहर मलिक नामक युवक ने रोहित को मिलने के लिए बुलाया था। रोहित अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा, जहां अजहर पहले से मोटरसाइकिल पर मौजूद था। अचानक अजहर ने गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठे रोहित के गले पर पिस्तौल सटाई और गोली चला दी।

गोली लगते ही रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अब तक मृतक की पृष्ठभूमि और आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्यों हुआ मर्डर?

पुलिस के अनुसार हत्या की वजह एक युवती को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। रोहित नेगी का एक दोस्त मुस्लिम समुदाय की युवती के साथ रह रहा था, जिससे अजहर नाराज़ था। इसी विवाद के चलते दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती गई और अंततः यह खूनी वारदात हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी सिटी प्रमोद शाह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हत्यारोपी अजहर मलिक की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। अजहर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस वारदात के बाद पूरे भाऊवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग भयभीत हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।

Comments


Join our mailing list

bottom of page